India News (इंडिया न्यूज़), ICC World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला है। फाइनल मैच पर दुनियाभर की नजरें टिकी हुई है। हर भारतवासी यही चाहता है कि 2023 का वर्ल्ड कप भारत ही जीते। और देश एक बार फिर विश्व विजेता बने। इस वजह से विश्व कप में जीत के लिए सुबह से ही प्रदेश में पूजा और प्रार्थना का दौर जारी है। कई जगहों पर भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ मांगी जा रही है।
रायसेन के इंडियन चौराहे पर इंडियन टी कार्नर के मालिक सलमान हाशमी ने भारत की जीत की खुशी में सभी लोगों को चाय फ्री कर दी है। इसके लिए सलमान ने टीम के सभी खिलाड़ियों के पोस्टर भी दुकान पर लगा रखे है जिन पर लिखा है कि भारत की जीत पर यहां चाय बिलकुल फ्री मिलेगी।
उज्जैन के महाकाल मंदिर में विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए भस्म आरती हुई है। वर्ल्ड कप से पहले कई भारतीय खिलाड़ी भी मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचे थे।
नर्मदापुरम में भी वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। सेठानी घाट पर मां नर्मदा की पूजन-अर्चन करने पहुंचे।
Also Read: World Cup Final 2023: कैसे बनते हैं क्रिकेट में अंपायर, इससे कितना कमाते है पैसा?