होम / MP News: 36 फर्जी कंपनियां बनाकर किया 2 अरब का घोटाला, जांच में हुए हैरान करने वाले खुलासे

MP News: 36 फर्जी कंपनियां बनाकर किया 2 अरब का घोटाला, जांच में हुए हैरान करने वाले खुलासे

• LAST UPDATED : November 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), MP News: एमपी में एक और घोटाला का मामला सामने आ गया है। घोटाला भी कोई छोटा-मोटा नहीं है बल्कि 200 करोड़ का घोटाला हुआ है। एक कंपनी पर 200 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है। अग्रवाल सोया के मालिक दीपक सिंघल का नाम मादक पदार्थ की तस्करी, टैक्स चोरी तथा टेरर्र फंडिग के केसों मे कई बार आया है। अग्रवाल सोया कंपनी ने 36 बोगस कंपनी बनाकर बिजनेस दिखाया ओर 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की।

36 बोगस कंपनी बनाकर बिजनेस दिखाया

उज्जैन की ईओडब्ल्यू टीम ने दावा किया कि 200 करोड़ का घोटाला किया गया है। EOW ने बीते दिन जानकारी देते हुए बताया कि नीमच की अग्रवाल सोया कंपनी ने 36 बोगस कंपनी बनाकर बिजनेस दिखाया ओर 10 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की। सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने पर गबन, धोखाखड़ी सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। दो साल पहले की गई शिकायत में जांच के बाद EOW ने शिकायत करने वाले इंदौर के बिजनेसमैन को भी आरोपी बनाया है।

80 लोगों ने धोखाधड़ी की

EOW ने जानकारी दी कि CGST को अग्रवाल सोया एक्स्ट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी औद्योगिक क्षेत्र धामनिया के खिलाफ टैक्स चोरी करने की शिकायत मिली थी। CGST टीम इसकी जांच में लगी है। इंदौर की कपिल ट्रेडिंग कंपनी ने ईओडब्ल्यू को शिकायत की। जिसमें बताया कि कंपनी के साथ दूसरी और भी फर्जी कंपनियों ने करोड़ों रुपए की हेराफेरी की है। जांच में पता लगा कि गोपाल सिंघल, दीपक सिंघल सहित 80 लोगों ने धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से 36 फर्जी कंपनियां बनाई।

Also Read: MP Crime: पत्नी मायके से वापसी नहीं आई तो दामाद ने ससुरवालो का किया ये हाल