India News ( इंडिया न्यूज ) Jail Warder Recruitment: 12 वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहार मौका है। जी हां सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। हिमाचल प्रदेश ने जेल वार्डर पदों के लिए भर्ती निकाली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 वनंबर से ही शुरू कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट hpprisons.nic.in पर जाकर 22 दिसंबर या उससे पहले फ्रॉर्म भर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के अनुसार इस वेकैंसी में कुल 91 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन को पढ़कर इन खाली पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस वेकेंसी की चयन प्रक्रिया को जानते हैं।
बता दें कि जेल वार्डर पदों के लिए अप्लाई करने के लिए 12 क्लास पास होना जरूरी है। तो वहीं आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच ही होनी चाहिए। साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी
इस फॉर्म को भरने के लिए समान्य वर्ग के लिए 200 रुपए और अन्य सभी श्रेणी के आवेदकों के लिए 50 रुपए एप्लीकेशन फीस निर्धारित की गई है। अगर आपको भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो आप वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
सबसे हहले आधिकारिक वेबसाइट hpprisons.nic.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर दिए गए वैकेंसी टैब पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन शुरू करें।
फिर शौक्षणिक दस्तावेज अपलोड करें और फीस जमा करें।
फिर सबमिट करें।