India News(इंडिया न्यूज़), Winter Fashion: सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। इस मौसम में लड़कियां अक्सर कन्फ्यूज होती है। ऐसे मौसम में फैशनेबल कैसे दिखा जाए, लेकिन ये इतना मुश्किल भी नहीं होता है। विंटर सीजन में अगर कुछ आउटफिट्स और एक्ससरीज को अपने वार्डरोब में शामिल लें तो आप एक बेहतरीन लुक पा सकते है।
सर्दियों के सीजन में अपने वार्डरोब में टर्टल नेक स्वेटर जरूर शामिल करें, जिसमें कुछ आप शॉर्ट और कुछ लॉन्ग स्वेटर शामिल कर सकती है। इससे ये फायदा होगा कि लेयर बॉटम आउटफिट में आपको प्रॉब्लम नहीं होती। आप लॉन्ग स्वेटर को पेंसिल पैंट के साथ कैरी कर सकती हैं।
सर्दियों के दिनों में ओवर साइज हुडी कैजुअल लुक देती है। जिस आप कॉलेज से लेकर ऑफिस तक आराम से पहन सकते है। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप ऑफिस के लिए कुछ सिंपल हुडी पहनें। साथ ही डार्क कलर के अलाावा ऑलिव, ब्लैक, बेज जैसे रंग को चूज करें।
आपको बता दें कि सर्दी में लॉन्ग कोट पहनने से सर्दी में एकदम क्लासी लुक मिलता है। ये आपको सर्दी में ठंड से बचने के लिए हेल्पफुल होता है। इसलिए आप वार्डरोब में कम से कम 2 सिंपल लॉन्ग कोट शामिल कर सकते है।
सर्दियों में अगर स्टाइलिश दिखने के लिए स्पोर्ट्स शूज के साथ ही अपनी वार्डरोब में लॉन्ग बूट्स को शामिल करें। इस समय लेदर के साथ ही वेलवेट वूट्स काफी ट्रेंडी लुक देते है।
शॉर्ट डेनिम जैकेट का फैशन चलता रहता है। सर्दियों के दिनों में इसे अपने वार्डरोब में शामिल करना एक अच्छा आइडिया रहता है।
सर्दियों के मौसम में अपने वार्डरोब में शॉर्ट और लॉन्ग दो पफर जैकेट्स को शामिल करें, फर की हुडी वाली जैकेट्स काफी कूल लुक देती हैं।