होम / MP Forest Department: वन विभाग की टीम ने 3 तस्करों को रंगे हाथ दबोचा, तेंदुए की खाल को लाखों में बेचने के लिए तैयार

MP Forest Department: वन विभाग की टीम ने 3 तस्करों को रंगे हाथ दबोचा, तेंदुए की खाल को लाखों में बेचने के लिए तैयार

• LAST UPDATED : November 28, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),MP Forest Department: एमपी के छिंदवाड़ा जिले में सोमवार को 3 लोगों को तेंदुए की खाल बेचने पर गिरफ्तार कर लिया है। तेंदुए की खाल को आरोपी 15 लाख में बेचना चाहते थे। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह यह कार्रवाई सिवनी जिले की वन विभाग टीम ने की है। देर रात करीब 2:30 बजे पकड़े गए आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए छिंदवाड़ा के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।

खाल को 15 लाख में बेचने की फिराक में

बता दें कि सिवनी के संभागीय वन अधिकारी DFO सुदेश महिलवाल ने कहा कि एक गुप्त सूचना के बाद वन विभाग की टीम एक खरीदार बनकर तीनों आरोपियों के पास पहुंची। टीम ने उन्हें छिंदवाड़ा के बांका तिराहे से पकड़ लिया। साथ ही उन्होंने कहा, ‘उनके पास से एक तेंदुए और एक शावक की खाल जब्त कर ली गई है। इन आरोपियों की पहचान छिंदवाड़ा जिले के निवासी सुरेश इनपानी की उम्र 53 साल, सुखमन उइके 60 साल और गांधी भलावी के रूप में हुई है।

DFO सुदेश महिलवाल ने कहा, ‘इन तेंदुओं का शिकार कहां किया जा रहा था, इसके जानकारी हासिल करने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। लेकिन आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की जांच जारी है।

Also Read: MP Election 2023: MP में किसकी बनेगी सरकार? लिखित में लगाई…