होम / MP Election 2023: वोटों की गिनती को लेकर लगी शराब पर पाबंदी, जानें कब तक हटेगा बैन

MP Election 2023: वोटों की गिनती को लेकर लगी शराब पर पाबंदी, जानें कब तक हटेगा बैन

• LAST UPDATED : November 30, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट वाले दिन ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दिन प्रदेश में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस कड़ी में चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं और एमपी के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी किया गया है। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने इस आदेश के प्रभावी पालन करने के भी निर्देश दिए हैं।

इस दौरान एमपी में ड्राई डे भी घोषित किया गया है। इस दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की दुकान, होटल बार, रेस्टोरेंट बार, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट, देसी शराब भंडार ग्रह पर शराब की बिक्री पूरी तरह से रोक लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी किए है।

रिज्लट वाले दिन शराब पर लगी रोक

बता दें कि 3 दिसंबर को एमपी के अलग-अलग जिलों में मतगणना शुरू होगी सुबह 8:00 बजे से यह मतगणना शुरू हो जाएगी, जो कि रिजल्ट आने तक जारी रहेगी। इसी वजह से 2 नवंबर की रात 11:30 बजे से शराब की सभी दुकानें बंद कर दी जाएगी। उसके बाद 3 दिसंबर को यह दुकान पूरी तरह बंद रहेंगी। इस दौरान प्रदेश की सभी दुकानों को बंद रखा जाएगा जो 4 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे खुलेंगी।

क्या-क्या रहेगा बैन?

प्रदेश की सभी जिले की सीमाओं में स्थित और शहर में स्थित शराब दुकानों रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब, फुटकर कैंटीन, सैनिक कैंटीन, वाइन रिटेल आउटलेट और दूसरे लाइसेंस केंद्र जहां से शराब बिकती है पर लागू रहेगा। इसके अलावा देसी शराब और विदेशी मुद्रा भंडार गृह से मदिरा के आयात, निर्यात, परिवहन, खरीदी, बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

Also Read: MP Election 2023: आदर्श आचार संहिता के दौरान 340 करोड़ रुपये…