होम / MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें अपने शहरा का हाल

MP Weather Update: MP में ठंड ने दी दस्तक! मौसम विभाग ने किया अलर्ट, जानें अपने शहरा का हाल

• LAST UPDATED : December 5, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ),MP Weather Update: मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दी है। इन दिनों लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में दिसंबर का महीना शुरू होते ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के चलते आने वाले दिनों में बारिश होने की आशंका जताई है। प्रदेश में बादलों ने डेरा डाला है। जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सागर, ग्वालियर, इंदौर संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश हो रही है।

कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर में भी अगले 48 घंटों के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है, इस दौरान ग्वालियर-चंबल संभाग में बिजली गरजने के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। 6 दिसंबर के बाद मौसम साफ हो सकता है। और उत्तरी हवाओं के साथ पारे के गिरते ही कड़ाके की ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। विभाग की माने तो 6 दिसंबर के बाद प्रदेश में कंपाने वाली ठंड हो सकती है।

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है। प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार भिंड, शिवपुरी, गुना, नर्मदापुरम, सीधी, रीवा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, सतना, टीकमगढ़, सिंगरौली, छतरपुर, जबलपुर, मंडला, वाड़ी, रायसेन, सीहोर, भोपाल, इंदौर, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम, उज्जैन, देवास, इंदौर में भी मध्यम से लेकर घनघोर कोहरा छाया है। भोपाल, इंदौर, रतलाम, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, शहडोल, कटनी, उमरिया, जबलपुर, सागर, दमोह और नरसिंहपुर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ें: Milky Way Galaxy: इस दिन होगी आसमान से सितारों की बारिश,…