होम / Shivratri: इस शिवरात्री आजमाएं ये 5 उपाय..चमक जाएगी किस्मत

Shivratri: इस शिवरात्री आजमाएं ये 5 उपाय..चमक जाएगी किस्मत

• LAST UPDATED : December 9, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Shivratri: आने वाले सोमवार यानी 11 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाएगा। शिवरात्रि भगवान शिव को समर्पित होती है। यह दिन शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है। माना जाता है कि प्रत्येक मास शिवरात्रि के दिन व्रत रखकर पूजा करने से शिवजी अपने भक्तों से प्रश्न प्रसन्न रहते हैं और उनके सारे कष्टों का निवारण करते हैं। बोला जाता है कि जो भी व्यक्ति मासिक शिवरात्रि का व्रत पूरे विधि से करते रहते है  उस पर सदा भगवान शिव का आशीर्वाद रहता है।
आने वाली मासिक शिवरात्रि साल 2023 की अंतिम शिवरात्रि होगी। साल खत्म होने से पहले इस शिवरात्रि हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिससे आपकी किस्मत के द्वार खुल जाएंगे।

सबसे पहले शिवरात्रि को शिवलिंग पर वेल बेलपत्र धतूरा और गंगाजल अर्पित करें।

दूसरा शिवचालीसा का पाठ करें। शिवरात्रि वाले दिन ओम नमः शिवाय का जाप लाभदायक होगा।

अगर आपकी कोई मनोकामना है आप उसे पूरा करना चाहते हैं तो 21 बेलपत्रों पर ओम नम शिवाय लिख के महादेव को चढ़ाएं।

अगर आपका विवाह नहीं हो पा रहा है और उन में बढ़ाएं उत्पन्न हो रही हैं तो ऐसे में उससे मुक्ति पाने के लिए केसर दूध से अभिषेक करें।

नंदी शिव के बेहद करीब माना जाता है ऐसे में अगर शिवरात्रि वाले दिन आप नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएंगे तो उससे आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।

सुखी दांपत्य जीवन के लिए शिव जी को बेलपत्र और गौरी को सुहाग सामग्री चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन बड़ा खुशहाल बीतेगा।

अगर धन की हानि हो रही है और अधिक धन की जहां रखते हैं तो शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र पढ़ें। इसके अलावा पूजा के धतूरे को एक कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दे। मंत्र सिद्धि के लिए शिवरात्रि पूजा निश्चित मुहूर्त में ही करें।

Read Also- MP Politics: एमपी का सीएम कौन?..रेस में प्रहलाद पटेल आगे!