होम / Russia Ceasefire in Ukraine मारियोपोल में किया युद्ध विराम घोषित

Russia Ceasefire in Ukraine मारियोपोल में किया युद्ध विराम घोषित

• LAST UPDATED : March 31, 2022

Russia Ceasefire in Ukraine

इंडिया न्यूज़, कीव :

Russia Ceasefire in Ukraine रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 36 दिनों से जंग (Russia and Ukraine war continues for 36 days)जारी है। रूसी सेना शुरू से ही यूक्रेन पर हमला जारी रखे हुए है। हालांकि इस दौरान मास्को ने जमीन से कम हवाई हमलों से यूक्रेन को कब्रिस्तान में तब्दील करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । इस बीच 35वें दिन राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के मारियोपोल में युद्धविराम की घोषणा कर दी (President Putin declares ceasefire in Mariopol, Ukraine)है। वहीं चेर्नोबिल से भी रूसी सेना को वापसी के निर्देश मिल चुके हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों देशों के बीच आज एक बार फिर से शांति वार्ता होने जा रही है।

जेलेंस्की बोले हम देंगे मुहंतोड़ जवाब

दुनिया में रूसी सेना का डंका बेशक बज रहा है लेकिन छोटे से देश यूक्रेन की सेना पुतिन आर्मी को पिछले एक महीने से मुंहतोड़ जवाब देती आ रही है। हालांकि मास्को सेना ने यूक्रेन मेंं जमकर बम बरसाए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल यूक्रेन को ही युद्ध में नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान यूक्रेनियन आर्मी ने भी रूसी सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है।

जेलेंस्की बोले हम देंगे मुहंतोड़ जवाब

जेलेंस्की बोले हम देंगे मुहंतोड़ जवाब

क्या हो सकता है यूक्रेन पर परमाणु हमला?

अमेरिका समेत नाटो देशों के एक्टिव होने के बाद राष्टÑपति पुतिन भी अब अगले प्लान के बारे में सोचने लगे हैं। संभावना जताई जा रही है कि पुतिन अब न्यूक्लियर बटन दबा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि पुतिन अब मारियोपोल समेत यूक्रेन के अन्य हिस्सों से सेना को वापस बुलाने के बाद जेलेंस्की के देश पर बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो यूक्रेन पर आने वाले दिनों में परमाणु हमला होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि जेलेंस्की पहले ही कह चुके हैं कि हम हथियार नहीं डालेंगे।

Read More: Rapist’s Handiwork in Betul नाबालिगा को गर्भपात कराने ले गया अस्पताल रैपिस्ट और डॉक्टर धरे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox