India News(इंडिया न्यूज़), MP: मध्य प्रदेश के गुना में एक कुत्ते की पिल्ले के साथ दहशत का एक वीडियो सामने आ रहा है। इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हताश होते हुए कार्यवाई करने की मांग की है।
दरअसल मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक पिल्ले के साथ क्रूरता का मामला सामने आ रहा है। यह वीडियो बड़ी सी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ते के पिल्ले को पकड़ता है और न केवल उसे बल्कि उसे बुरी तरह लातों से भी मरता है। इस समय सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जानकारी में आया तो उन्होंने इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा करते हुए सीएम शिवराज चौहान को टैग करते हुए कहा की एक दिल दहला देने वाली घटना है। इसके अलावा उन्होंने सीएम शिवराज चौहान से कार्यवाही की भी मांग की है।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/1733672472355262666?s=20
बता दें की पोस्ट का जवाब देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। सीएम शिवराज ने पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि वास्तव में यह भयावह घटना है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए आरोपी के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जा रही है।
https://x.com/ChouhanShivraj/status/1733740775475650654?s=20
वायरल वीडियो में एक युवक दुकानों के बाहर फुटपाथ पर बैठा नजर आ रहा है। इतने में कुत्ते के दो पिल्ले उसके पास आ जाते हैं इसके बाद आरोपी एक पिल्ले को उठाकर पटक देता है। यही नहीं इसके बाद वह दूसरे कुत्ते को बड़ी ही जोर से लात मारते हुए नजर आ रहा है। यह वीडियो किसी स्थानीय व्यक्ति ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट किया था।
इसके बाद आपसे शिवसिंह चौहान ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल एक्सपर्ट एक और ट्वीट किया है जिस पर उन्होंने कहा है कि गुना जिले से सामने आई पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है। मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्य हैं, इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
https://x.com/ChouhanShivraj/status/1733705363931709873?s=20
ये भी पढ़ें-MP Politics: मनोहर लाल विधायकों से करेंगे मन की बात, CM को लेकर आज…