India News(इंडिया न्यूज), Monday: सनातन धर्म के अनुसार सप्ताह के हर एक दिन किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है। भगवान शिव बहुत ही भोले हैं वह भक्तों की हमेसा सुनते हैं। सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन भोलेनाथ की पूरे विधि-विधान के साथ पूजा करने से उनकी विशेष कृपा बनी रहती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे उपाय के बारे में जानेंगे जिससे भगवाल शिव की कृपा हमपर सदा बनी रहे।
दान की हिंदू धर्म में विशेष महत्वता है।अगर हम सोमवार के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति को भोजन, कपड़े या फिर धन का दान करें। इसके अलावा सोमवार को किसी जरुरतमंद व्यक्ति को चावल, दही, सफेद कपड़े, मिश्री, दूध और दूध से बनी चीजें और सफेद मिठाई का दान करना भी शुभ माना जाता है।
यदि आप जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो सोमवार के दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे आपका भाग्य चमकेगा और जीवन में आई परेशानियां दूर होने लगेंगी। इसके अलावा शिव चालिसा का भी उच्चारण करें। अगर धन की हानि हो रही है और अधिक धन की चहा रखते हैं तो शिवलिंग पर धतूरा चढ़ाएं और श्री शिवाय नमस्तुभ्यं मंत्र पढ़ें। मंत्र सिद्धि के लिए शिवरात्रि पूजा निश्चित मुहूर्त में ही करें।
अगर आपके वैवाहिक जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो सोमवार के दिन मंदिर में रुद्राक्ष का दान करें। माना जाता है कि सोमवार के दिन मंदिर में रुद्राक्ष का दान करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है। और परेशानियां भी दूर हो जाती है।
अगर आपकी कोई मनोकामना है आप उसे पूरा करना चाहते हैं तो 21 बेलपत्रों पर ओम नम शिवाय लिख के महादेव को चढ़ाएं। सुखी दांपत्य जीवन के लिए शिव जी को बेलपत्र और गौरी गौरी को सुहाग सामग्री चढ़ाएं। ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन बड़ा खुशहाल बीतेगा।
नंदी शिव के बेहद करीब माना जाता है ऐसे में अगर शिवरात्रि वाले दिन आप नंदी यानी बैल को हरा चारा खिलाएंगे तो उससे आपके जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें –https://up.indianews.in/shreefal-keep-shreefal-at-home-you-will-be-shocked-by-the-benefits-you-get/