होम / MP News: शपथ ग्रहण से पहले चोटिल हुए मध्य प्रदेश के नए डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, जानें वजह

MP News: शपथ ग्रहण से पहले चोटिल हुए मध्य प्रदेश के नए डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, जानें वजह

• LAST UPDATED : December 13, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP News: MP के नवनियुक्त डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है कि समर्थकों के बीच हुई धक्का मुक्की में राजेंद्र शुक्ल को भी चोट आ गई है, जानकारी के अनुसार उनके घर पर उत्साहित समर्थकों की भीड़ पहुंची थी, जो माला पहनाकर राजेंद्र शुक्ल को बधाई देना चाहती थी, अचानक इस बीच धक्का मुक्की में शुक्ल के कंधे में मामूली इंजरी आ गई है, फिलहाल, प्राथमिक इलाज के लिए उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया है।

जानें कौन हैं नए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला?

जानकारी के अनुसार बता दें कि राजेंद्र शुक्ला एक इंजीनियर हैं और रीवा के रहने वाले हैं, उनका जन्म साल 1964 में हुआ था, राजेंद्र शुक्ला की एमपी के ब्राह्मण वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है और बघेलखंड से ताल्लुक होने की वजह से उस क्षेत्र को भी अच्छे से पहचानते हैं, राजेंद्र शुक्ला ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत स्टूडेंट यूनियन से कर दी थी, साल 1986 में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र संघ के अध्यक्ष रहे और 1998 में रीवा से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा था।

राजेंद्र शुक्ला का उप मुख्यमंत्री के नाम का एलान होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेताओं ने मुलाकात कर उन्हें मिठाई खिलाई और शुभकामनाएं दीं।

Read More: