India News(इंडिया न्यूज़), MP Politics: बुधवार 13 दिसंबर को भोपाल में मोहन यादव मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण की। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कई केंद्रीय मंत्री और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए। ऐसे में एमपी या राजनीति में मामा शिवराज का भविष्य कैसा रहेगा इस बात को लेकर सभी में जिज्ञासा दिखाई दे रही है ।मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी भविष्य के बारे में सब कुछ क्लियर कर दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनकी भविष्य की भूमिका और पार्टी द्वारा नए मुख्यमंत्रियों की चयन प्रक्रिया के बारे में सब कुछ क्लियर कर दिया है।
जेपी नड्डा ने मीडिया को बताया, सभी तीन पूर्व सीएम पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें उनके कद के हिसाब से काम दिया जाएगा। जेपी नड्डा कहा, पार्टी में हर किसी को उसका हक दिया गया है। हमारी पार्टी एक छोटे से कार्यकर्ता का भी उपयोग करने से नहीं रुकती।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि बीजेपी ना केवल वरिष्ठ पदों पर बल्कि जमीनी स्तर पर भी किसी नेता का चयन करने के लिए गहन रिसर्च करती है। बीजेपी में सभी कार्यकर्ताओं पर गहराई से नजर रखी जाती है। उनके इतिहास, उनकी गतिविधियों और उनकी प्रतिक्रियाओं पर, हमारे पास एक विशाल डेटा बैंक है और हम समय-समय पर इसका अध्ययन करते हैं।
सीएम के चयन पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, यह प्रक्रिया उस समय शुरू हुई जब चुनाव की तारीखें घोषित की गईं और पार्टी ने टिकट देना शुरू किया। जब से हमने उम्मीदवारों को टिकट दिए हमारा नेता कौन होगा, विपक्ष या सत्ता पक्ष के लिए कौन अच्छा नेता होगा, तभी से चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई।
बता दें, सोमवार को एएनआई से बात करते वक्त मोहन यादव ने बताया, ‘पार्टी ने 8.5 करोड़ लोगों का प्यार और विश्वास जीता है। हम सब उनके शुक्रगुजार हैं जो उन्होंने हमें नेता के रूप में चुना। भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मैं आगे बढ़ रही है और यह कारवां उनके नेतृत्व में आगे बढ़ता रहेगा।’ उन्होने कहा था, ‘मैं बीजेपी का सिपाही हूं। बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है क्योंकि यह अपने सभी कार्यकर्ताओं को साथ में लेकर चलती है। मैं खुश हूं कि पार्टी ने मुझ जैसे आम कार्य करता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है।’
#WATCH | Bhopal: Madhya Pradesh CM designate Mohan Yadav says, "… The party won the love and faith of 8.5 crore people… We will take the caravan of development forward under the leadership of PM Modi… I am at the service of the people. I will take forward the development… pic.twitter.com/Wn5G0Vnxso
— ANI (@ANI) December 11, 2023
मोहन यादव को एमपी के नए सीएम के लिए चुना गया है। इस अहम फैसले से पहले BJP आलाकमान ने भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी, इसमें हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के लक्ष्मण के नाम शामिल थे।
बता दे की 3 दिसंबर को ऐलान किए गए रिजल्ट में मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा ने 163 सीटों पर कब्जा किया था। जहां कांग्रेस केवल 66 सीटों में ही निपट गई थी।
ये भी पढ़ें-MP में लाउड स्पीकर पर बैन, CM बनते ही मोहन यादव का पहला फैसला
Mohan Yadav Oath Ceremony LIVE: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने मोहन…