होम / Onion Price: बाजार की कीमत से 35 रूपये सस्ता मिलेगा प्याज, सरकार लाई शानदार योजना

Onion Price: बाजार की कीमत से 35 रूपये सस्ता मिलेगा प्याज, सरकार लाई शानदार योजना

• LAST UPDATED : December 14, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) Onion Price: प्याज की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले एक महीने में खुदरा बाजार में इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो गई है। फिलहाल प्याज की कीमत 4 महीने में सबसे ज्यादा हो गई है। लेकिन, इसका असर आम आदमी पर नहीं दिखेगा। बाजार में कीमत चाहे जो भी हो, आम आदमी तक प्याज 35 रुपये सस्ती कीमत पर पहुंचेगा। इसके लिए सरकार ने पूरा गेम प्लान तैयार कर लिया है।

प्याज की मौजूदा कीमत क्या है?

खुदरा बाजार में प्याज की कीमत एक महीने में लगभग दोगुनी हो गई है। 12 दिसंबर को देश में प्याज की औसत खुदरा कीमत 55.12 रुपये प्रति किलो थी। इसी ट्रेंड की मानें तो सरकार फरवरी-मार्च में बाजार भाव से करीब 35 रुपये कम दाम पर प्याज बेचने की पूरी तैयारी कर चुकी है। इस तरह महंगाई आम आदमी की थाली से दूर रहेगी।

क्या है सरकार की प्लानिंग?

उपभोक्ता मामलों के सचिव का कहना है कि अब तक हमने 5 लाख टन प्याज का बफर तैयार किया है, जिसे बढ़ाकर 7 लाख टन किया जाएगा। हमारी योजना फरवरी के अंत में इसका बफर बाजार में उतारने की है। हमारी कोशिश फरवरी तक प्याज की कीमत 35 रुपये तक लाने की होगी और मार्च तक इसकी कीमत 20 रुपये प्रति किलो तक कम करने की तैयारी है।

दिल्ली में प्याज 80 रुपये प्रति किलो

सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए इसके निर्यात पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। भारत से हर महीने करीब 1 लाख टन प्याज का निर्यात किया जाता है, जिस पर अब रोक लगा दी गई है। देश की राजधानी दिल्ली में प्याज की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसके अलावा बाजार में इसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो है। हालांकि, सरकार ने कीमतों पर काबू पाने के लिए अब तक 5.10 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक तैयार कर लिया है। इसमें से 2.72 लाख टन प्याज पहले ही बाजार में उतारा जा चुका है।

ALSO READ :MP में लाउड स्पीकर पर बैन, CM बनते ही मोहन यादव का पहला फैसला