India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश के नए CM मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक में कई घोषणाओं की है। साथ ही एमपी के सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाने का प्रस्ताव भी पारित किया है, जिसे लेकर स्टूडेंट्स बहुत उत्साहित हैं। स्टूडेंट्स का मानना है कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक्सीलेंस कॉलेज बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगे।
बता दें कि MP के सीएम मोहन यादव उज्जैन के माधव विज्ञान महाविद्यालय से पढ़े हुए हैं। सीएम मोहन ने यहां से B.sc की है। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की अपनी पहली बैठक में फैसला लिया है कि प्रदेश के सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रदेश में अभी तक एक्सीलेंस स्कूल ही खोले गए थे। CM ने इसके पीछे तर्क दिया कि गरीब और मध्यमवर्गीय स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुविधा देने के लिए यह कॉलेज खोले जाएंगे।
महाविद्यालय के स्टूडेंट राकेश ने बताया कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा हासिल करना काफी महंगा है। ऐसी स्थिति में एक्सीलेंस कॉलेज के जरिए स्टूडेंट्स को कम खर्चे में अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का CM का फैसला स्वागत योग्य है। साथ ही छात्रा प्रिया ने बताया कि मुख्यमंत्री खुद संघर्ष के जरिए उच्च शिक्षा प्राप्त कर निकले हैं, इसलिए उन्हें गरीब और मध्यमवर्गीय स्टूडेंट्स की परेशानियों के बारे में पता है।
Read More: