होम / Railway Alert News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बैंगलुरु – दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन का शेड्यूल

Railway Alert News: यात्रियों की भीड़ को देखते हुए बैंगलुरु – दानापुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें ट्रेन का शेड्यूल

• LAST UPDATED : December 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Railway Alert News: यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने MSV बैंगलुरु-दानापुर के बीच सिंगल ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये स्पेशल ट्रेन 19 दिसम्बर को एसएमवी बैंगलुरु स्टेशन से चलेगी। जो पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, जबलपुर एवं सतना स्टेशन पर रूककर अपने गंतव्य तक जाएगी।

कहां से कहां तक चलेगी ट्रेन 

रेलवे ने ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है। ये सुविधा एवं अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ये गाड़ी संख्या 06597 एसएमवी बैंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन मंगलवार 19 दिसम्बर 2023 को एसएमवी बैंगलुरु स्टेशन से रात  23:25 बजे चलेगी। ट्रेन तीसरे दिन गुरुवार को प्रातः 06:35 बजे इटारसी,10:10 बजे जबलपुर, दोपहर 13:05 बजे सतना और रात में 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंच जाएगी।

ट्रेन में इतने कोच होंगे

ये ट्रेन रास्ते में जोल्लारपेट्टई, बंगारपेट जंक्शन, काटपाडी, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, पेरम्बूर, विजयवाडा, वारंगल,  जबलपुर, छिवकी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्यय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में 02 AC कोच,  04 3rd class AC, 03 General, 02 SLRD सहित 23 कोच रहेंगे।