India News (इंडिया न्यूज), Accident In Indore: मध्य प्रदेेश के इंदौर शहर में एक खौफनाक हादसा हो गया है। रेलवे क्रासिंग के बीच पटरी पार करते समय यह घटना घटित हुई है। पटरी में कार के पहिए जाकर फंस गए। इतने में वहां से सुपर फास्ट ट्रेन का आना हो गया। ड्राइवर गाड़ी से भाग गया लेकिन कार ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के पूर्जे दो किमी दूर तक बिखरे मिले। ट्रेन को आनन फानन में रोका गया लेकिन जब तक कार चकनाचूर हो चुकी थी। इस हादसे में किसी तरह की जानहानी नहीं हुई। घटना की खबर सुनते ही ट्रेन में बैठे यात्री भी घबरा गए।
बता दें कि ये घटना आज मंगलवार सुबह करीब 6 बजे सुपर कोरिडोर पर बने रेलवे क्रासिंग की है। जिस पर निर्माण कार्य चलने के वजह से रूट को डायवर्ट किया गया है। इसी पर चलते हुए कार रेलवे ट्रैक पर चली गई। ड्राइवर ट्रैक से गुजर रहा था, लेकिन गिट्टी और मिट्टी कार के पहियों में फंस गए और कार आगे न बढ़ सकी। ड्राइवर ने काफी कोशिश की लेकिन कार आगे नहीं बढ़ रही थी।
इसी बीच ड्राइवर को ट्रेन की आवाज सुनाई दी। जयपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन काफी तेज रफ्तार में कार की ओर बढ़ती जा रही थी। ट्रेन का हार्न भी बजाया गया लेकिन कार तो गिट्टी और मिट्टी के कारण फंसी हुई थी। जैसे ही ट्रेन कार के नजदीक आई वैसे ही ड्राइवर गेट खोलकर भागा। तभी जोरदार टक्कर की आवाज सुनाई दी। कार को घसीटते हुए ले जा रही थी। कुछ दूर जाकर ट्रेन रूकी।