होम / Corona Cases In MP: MP में Covid के नए वैरिएंट को देख गाइड लाइन जारी, CM मोहन ने दिया ये आदेश 

Corona Cases In MP: MP में Covid के नए वैरिएंट को देख गाइड लाइन जारी, CM मोहन ने दिया ये आदेश 

• LAST UPDATED : December 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Corona Cases In MP: 8 दिसंबर को भारत में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 ने भारत में दस्तक दे दी थी। सोमवार 18 दिसंबर तक भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 1,828 होने के साथ, नए संस्करण को लेकर चिंता बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर जारी की गई केंद्र सरकार की ओऱ से जारी गाइड लाइन अब प्रदेश में भी लागू की गई है।

स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार (Corona Cases In MP)

मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम ने कहा कि पहले भी पीएम मोदी के नेतृत्‍व में कोविड से हमें जीत मिली है। साथ ही उन्‍होंने कहा कि कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए मध्‍य प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूरी दक्षता से काम कर रहा है।

यह बात उल्‍लेखनीय है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्‍यों को अलर्ट किया है। देश में कोविड 19 के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट जेनए. 1 का पता लगने के बाद केंद्र ने राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को गाइडलाइन जारी की गई है।

मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर कही ये बात 

कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमने पूरे प्रदेश में लागू की है। पहले भी माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली। कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी दक्षता से काम कर रहा है

ये भी पढ़ें :