होम / Railway New Rule: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, AC कोच मेें मिलेगी ये सुविधा

Railway New Rule: रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, AC कोच मेें मिलेगी ये सुविधा

• LAST UPDATED : December 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Railway New Rule: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे अधिकतर अपने यात्रियों के लिए कुछ नया करता रहता है। भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी रेल व्यवस्था में शामिल है। रेलवे में रोजाना लाखों लोग सफर तय करते है। अधिकतर यात्री अपनी सुविधा के लिए पहले से रिजर्वेशन करवा लेते है।

रेलवे ने दी खास सुविधा (Railway New Rule)

रेलवे विभाग ने यात्रियों को फिर से नया साल आने से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। अधिकतर यात्री अपनी सुविधा के लिए पहले से रिजर्वेशन करवा लेते है। लेकिन सीट कंफर्म न होने की वजह से कभी-कभी ऐसा होता है कि RAC मिल जाता है। तो रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन यानी कि आपको कोच में सीट मिलेगी जो कि आपको किसी के साथ शेयर करनी पड़ेगी। जिसे लेकर रेलवे ने अब ऐलान कर दिया है। अगर आप आरएसी टिकट वाले यात्री हैं तो रेलवे एसी कोच में एक पूरी बेड रोल किट आपको देगी। रेलवे ने यह फैसला टिकट में बेड रोल किट के चार्ज ऐड होने के चलते लिया है। इसके कारण आरएसी टिकट में यात्रा करना सहूलियत भरा हो।

RAC टिकट में मिलेगी फुल किट 

जान लें कि जब किसी की टिकट कंफर्म नहीं होती और वह वेटिंग लिस्ट में भी नहीं होती तब वह आरएसी हो जाती है। रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन इसका मतलब ये है कि आपको सेट तब मिलेगी जब कोई अपनी टिकट कैंसिल कराएगा। पहले ऐसा था कि आरएसी में सीट आधी ही मिलती थी। जिसके कारण एक सीट पर दो लोग सफर करते थे। लेकिन नए नियम के तहत एसी कोच में अगर आपका आरएसी टिकट है। तब आपको पूरा बेड रोल किट दिया जाएगा।

पुराना नियम

अब बात कर लेते हैं पुराने नियम की पहले आरएसी टिकट में यात्रा कर रहे लोगों को बेड रोल देने का नियम नहीं था। आरएसी टिकट के तहत रेलवे बोर्ड ने साल 2017 में एसी कोच में बेड रोल देने का नियम लागू किया। पुराने नियम के तहत आरएसी टिकट में यात्रा कर रहे हैं दोनों यात्रियों को बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक तकिया और एक तौलिया दिया जाता था। लेकिन अब रेलवे के नए नियम के मुताबिक आरएसी टिकट में यात्रा करें दोनों यात्रियों को दो ब्लैंकेट, दो बेडशीट, दो तकिये और दो तौलिए दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें :