India News (इंडिया न्यूज़), CM Mohan Yadav in Indore: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव आज सोमवार को इंदौर दौरे पर हैं। 25 दिसंबर 2023 को सीएम मोहन यादव स्कीम नं. 136 आईडीए ग्राउंड हैलीपैड पर आएंगे। यहां से वे स्कीम नं. 136 चौराहा, सिक्का स्कूल चौराहा, सांई मंदिर तिराहा, न्यायनगर चौराहा, बापट चौराहा होते हुए मारूती नगर चौराहा, एक्सिस बैंक तिराहा से राइट टर्न ले। धन्नालाल चौकसे गली लेफ्ट टर्न होते हुए कनकेश्वरी कार्यक्रम स्थल पहुचेंगे। कार्यक्रम खत्म होने के बाद ग्राउंड हैलीपैड पहुंचेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था बदली रहेगी।
बता दें कि 25 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे से देवास नाका से निरंजनपुर मंडी, स्कीम नंबर 136, बापट चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, लव कुश चौराहा तरफ भारी वाहनों के आने जाने पर रोक लगा दी है। उज्जैन की ओर से आने वाले भारी वाहन लवकुश चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा नही जा सकते है। भारी वाहन उज्जैन की ओर से सांवेर होकर क्षिप्रा मांगलिया की ओर आना जाना कर सकेंगे। सुपर कॉरिडोर की ओऱ से लवकुश चौराहा, चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट चौराहा, निरंजनपुर मंडी चौराहा की तरफ भारी वाहन पर रोक लगा दी है। देवास नाका, निरंजनपुर मंडी खालसा चौक, लवकुश चौराहा और बरौली टोल नाका पर डाइवर्जन पॉइंट भी लगाए है।
सांवेर की ओर से आने जाने वालो को लेकर आने वाली बसें लवकुश चौराहा होते हुए चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर आगन्तुको को उतार कर ISBT पार्किंग में पार्क की जा सकेंगी। देवास क्षिप्रा और मांगलिया की ओर से आगन्तुको को लेकर आने वाली बसें रेडिसन चौराहा, विजयनगर, बापट चौराहा से चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा पर यात्रियों को उतार कर आईएसबीटी पार्किंग में पार्क की जा सकेंगी।
ये भी पढ़ें :