India News (इंडिया न्यूज़), Dhar Accident: मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया है। धार के धामनोद इलाके में गणेश घाट पर पांच वाहन, जिसमें ट्रक और कारें थीं, उनमें आपस में जोरदार टक्कर हुई। वाहनों के टकराने से सभी वाहनों में भीषण आग लग गई। जिसमें तीन लोगों के जिंदा जलने की खबर है। जबकि 3 लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि आग के शोले दिखाई दे रहे थे। इस हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, मौके पर रेस्क्यू किया जा रहा है।
#WATCH | Dhar, Madhya Pradesh: A major accident occurred at Ganesh Ghat located on the Agra-Mumbai National Highway where six vehicles, including cars and one truck, caught fire after colliding with each other. Police and fire brigade on the spot. Efforts to douse the fire are… pic.twitter.com/FD8KVrE3L1
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2023
मिली जानकारी के मुताबिक, बता दें कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गणेश घाट पर एक बड़ा हादसा हो गया, जहां कारों और एक ट्रक समेत छह वाहनों में आपस में टकराने के बाद सब में आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई वह मौके पर पहुंची। आग बुझाने की कोशिशें जारी है।
वहीं, धानमोड़ एसडीओपी मोनिका सिंह का कहना है, “एक ट्रक रॅांग साइड में आ रहा था। वह 5 वाहनों से टकरा गया और सभी वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में एक बाइक सवार फंस गया है और दो ट्रक चालक भी फंसे हुए हैं। बचाव कार्य चल रहा है।
ये भी पढ़ें :