India News (इंडिया न्यूज़),MP News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक बीते 14 साल से मध्य प्रदेश के जबलपुर में रह रहा था। हाल ही में इस बांगलादेशी युवक ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, जिसके बाद उसका सच सामने आया। साथ ही युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। यह माना जा रहा है कि इस तरह से कई बांग्लादेशी घुसपैठियों ने पासपोर्ट बनवाकर भारत की नागरिकता ले ली है। इसके पीछे किसी रैकेट के होने की संभावना हो सकती है।
बता दें कि जबलपुर के SP आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में पासपोर्ट के आवेदन पर वेरिफिकेशन के दौरान बांग्लादेशी युवक की पहचान हुई है। वो काफी लंबे समय से पहचान छुपाकर रह रहा था। उस शख्स के माता पिता भी यहां वीजा पर आए हैं। पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को फॉरेन एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौरीघाट थाना क्षेत्र में एक बंगलादेशी युवक रपन विश्वास बीते 14 सालों से यहां रह रहा था। कुछ दिन पहले युवक ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था। जिससे उसकी सच्चाई सामने आई।
रपन विश्वास नामक यह युवक फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाकर अपनी असली पहचान छुपा ली थी। कुछ समय पहले उसके माता पिता भी एमपी आए हए है। पुलिस की जांच जारी है। कि उसके संपर्क में कौन-कौन लोग थे? उसने यह फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए और यहां रहकर वह क्या काम कर रहा था? इसके साथ ही युवक के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच होगी।
ये भी पढ़ें :