होम / Laxmi Puja: मां लक्ष्मी की इस विधि से करें पूजा, धन और यश की होगी प्राप्ति

Laxmi Puja: मां लक्ष्मी की इस विधि से करें पूजा, धन और यश की होगी प्राप्ति

• LAST UPDATED : December 29, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Laxmi Puja: शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित होता है। धन की देवी के रूप में मां लक्ष्मी को पूजा जाता है। हर कोई चाहता है कि माता लक्ष्मी उसे आशीर्वाद दें, जिससे उस पर हमेशा धन की वर्षा होती रहे। जिससे उसे धन की कमी न हो। अगर शुक्रवार ये बताए गए उपाय करेंगे तो मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

अष्ट लक्ष्मी की पूजा (Laxmi Puja)

शुक्रवार की मध्यरात्रि को आप अष्ट लक्ष्मी की पूजा करें। साथ ही आप कनकधारा स्तोत्र का जाप करें। माता लक्ष्मी की पूजा करते समय गुलाब के फूल को उनको चढ़ाएं। माता लक्ष्मी का भोग गुलाबी या सफेद रंग की मिठाई से लगाएं। केसर खीर मेें केसर डालकर उसका भोग लगाएं। पूजा करते समय कोई भी बाधा नहीं होनी चाहिए।

शुक्र कमजोर होने से धन की समस्या

आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर होने से धन संबंधी समस्या आती है। आप शुक्रवार की शाम को मंदिर जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। आप चीनी का भी दान कर सकते है। इस दिन कन्या को सफेद रंग की मिठाई का भी दान करें। इन उपायों से सुख संपत्ति में बढ़ावा होगा।

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। Indian News MP इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढें: