India News(इंडिया न्यूज़),Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने टूरिस्टों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है, करीब डेढ़ साल बाद कूनो नेशनल पार्क का मैन गेट टिकटोली भी आज 31 दिसंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया है। प्रोजेक्ट चीता शुरू होने के बाद से ही ये गेट बंद था, क्योंकि चीतों का बाड़ा इसी गेट के क्षेत्र में है।
ये गेट खुल जाने के बाद अब टूरिस्ट कूनो नेशनल पार्क को सही तरीके से घूम सकेंगे और विदेशी सरजमीं से लाकर यहां बसाए गए चीतों का भी बेहद करीब से टूरिस्ट दीदार कर सकेंगे। साथ ही टिकटोली इलाके के वन्यजीव, नदी, झरने और आकर्षक नजारों का लुफ्त उठाएंगे।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुलार आर ने बताया कि 31 दिसंबर से कूनो का टिकटोली गेट पर्यटन के लिये खोल दिया गया है। टूरिस्ट टिकटोली गेट से प्रवेश कर सकेंगे। पर्यटकोंके लिए इस गेट पर प्रवेश पत्र सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच प्राप्त किए जा सकेंगे। सुबह प्रवेश पत्र 11.30 बजे तक वैध होंगे। शाम के भ्रमण के लिए प्रवेश पत्र 3 बजे से 4 बजे के मध्य प्राप्त किए जा सकेंगे जो कि शाम 6 तक वैध होंगे।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में वर्तमान में 14 वयस्क और एक शावक चीता मौजूद है. इनमें 7 नर चीते गौरव, शौर्य, वायु, अग्नि, पवन, प्रभाष और पावक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें :