होम / MP News: नामीबियाई से आई चीता ने कूनो नेशनल पार्क में तीन बच्चों को दिया जन्म, देखें वीडियो

MP News: नामीबियाई से आई चीता ने कूनो नेशनल पार्क में तीन बच्चों को दिया जन्म, देखें वीडियो

• LAST UPDATED : January 3, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) MP News: नामीबिया से भारत आई मादा चीता आशा ने मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क ने तीन बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों के जन्म लेने के बाद से ही चीता प्रजेक्ट से जुड़े सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। फिलहाल अभी तक यह जानकारी नही मिल पाई है कि इनका जन्म कितने देर पहले हुआ है। इस नए महमानों की दुनिया में आने की जानकारी केंद्रीय वन और पर्यवरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर शेयर कर के दी है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा है कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क में तीन नए सदस्यों का स्वागत किया गया है। इन शावकों का जन्म नामीबियाई से आई आशा चीता से हुआ है। उन्होंने देश में चीता प्रेजेक्ट की बड़ी सफलता पाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।

पार्क में 14 जवान चीते और एक शावक मौजूद (MP News)

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 14 जवान चीते औरएक शावक चीका मौजूद है। जिसमें 7 नर चीते और 7 मादा चीते शामिल हैं। वहीं अभी केवल दो चीते को ही खुले जंगल में रखा जाता है, जो घुमने आए लोगों को दिख सकते हैं। वहीं बाकी चीतों को अभी बड़े बाड़े में ही रखा गया है।

Also Read: Shajapur News: नप गए औकात बताने वाले कलेक्टर साहब, माफी भी नहीं आई काम