होम / Khandwa News: लाउडस्पीकर हटाने को लेकर प्रशासन से ही भिड़ गए शहर काजी, कही ये बड़ी बात

Khandwa News: लाउडस्पीकर हटाने को लेकर प्रशासन से ही भिड़ गए शहर काजी, कही ये बड़ी बात

• LAST UPDATED : January 4, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Khandwa News: MP में CM मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी, अब इसके अनुपालन में ग्राउंड पर विवाद की स्थिति सामने आ रही है, मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में सभी धर्म प्रमुखों की बैठक जिला प्रशासन ने बुलाई थी, जिसमें शहर काजी सैयद निसार अली ने इस बात पर ऐतराज जताया कि प्रशासन हर मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाने की बात कर रहा है, शहर काजी का कहना है कि न सिर्फ मस्जिद बल्कि किसी मंदिर और गुरुद्वारे से भी लाउड स्पीकर ना हटाएं जाएं।

सभी धर्मो का ख्याल प्रशासन को रखना चाहिए

काजी सैयद निसार अली ने कहा कि हम लोग धार्मिक हैं और सभी धर्मों में भरोसा और प्रेम रखते हैं, ये नास्तिकों का देश नहीं है और ऐसे में सभी धर्म के लोगों की भावनाओं का ख्याल प्रशासन को रखना होगा, नियम-कानून का पालन सभी करेंगे लेकिन नियम-कानून की आड़ में आप किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं कर सकते हैं।

शहर काजी ने जिला प्रशासन को चेताया

MP में पिछले दिनों शुरू हुआ लाउडस्पीकर का विवाद अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है, खंडवा में लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी धर्म के प्रमुखों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम में मीटिंग रखी गई थी, जिसमें प्रशासन के खिलाफ शहर काजी का आक्रोश देखने को मिला, बैठक के दौरान खंडवा शहर काजी ने साफ शब्दों में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि हम सब कानून के मानने वाले लोग हैं, हमारी गुजारिश है की आप हमारे साथ ऐसा कोई व्यवहार ना करें, जिससे हमको मजबूरन सड़कों पर आना पड़े।

Read More: