India News(इंडिया न्यूज़), MP News: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भोपाल की 108 सदस्यीय टीम वहां डमरू बजाएगी। इस समारोह के लिए भोपाल की डमरू टीम को निमंत्रण आया है। 20 जनवरी को डमरू टीम अयोध्या पहुंच जाएगी और 21 जनवरी को राम की पैड़ी पर पहली प्रस्तुति देगी। इस 108 सदस्यीय डमरू टीम में एमबीए-इंजीनियरिंग किए हुए कलाकार भी शामिल हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल की 108 सदस्यीय डमरू टीम देश की इकलौती डमरू टीम है। काशी विश्वनाथ में जुलाई के महीने में डमरू टीम ने प्रस्तुति दी थी। काशी विश्वनाथ में यह प्रस्तुति लोगों को इतनी अच्छी लगी की अब अयोध्या से भी बुलावा आ गया। डमरू टीम 20 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगी और 21 जनवरी को राम की पैड़ी, तुलसी उद्यान, छोटी देवकाली, अशर्फी भवन रोड के तिराहे पर अपनी प्रस्तुति देगी। 22 जनवरी को राम जन्म भूमि पथ पर प्रस्तुति होगी।
108 सदस्यीय डमरू टीम के लीडर अर्जुन सोनी के अनुसार करीब 6 साल पहले डमरू टीम की शुरुआत हुई। हम कीर्तन के दौरान अलग अंदाज में भगवान की स्तुति किया करते थे। . अयोध्या में होने वाले आयोजन को
टीम लीडर अर्जुन सोनी के बताया वाद्ययंत्रों के साथ भोपाल से हंस रूपी पुष्पक विमान की झांकी भी तैयार की जाएगी। इस झांकी में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, विभीषण, सुग्रीव, जामवंत और हनुमान जी बैठे हैं। ये झांकी कार्यक्रम में प्रस्तुति देगी।
Read More: