India News (इंडिया न्यूज़), Winter Driving Tips: ज्यादातर लोगों को अपनी कार में सफर करना पसंद है। लेकिन सर्दी के बीच वाहन लेकर निकला मौत को दावत देने से कम नहीं। क्योंकि ज्यादा कोहरे के बीच गाड़ी लेकर निकलना आपको खतरे में ड़ाल सकता है। इसलिए इन सभी टिप्स को जरूर पढ़े। यदीं आप घने कोहरे के बीच गाड़ी में सवार होकर निकल रहे हो तो। सभी टिप्स नीचें लिखे हुए है।
ठिठुरती सर्दियों में क तरफ कोहरे के चलते सड़क आंखो से लगभग ओझल रहती है। ऐसे में किसी तरह की जल्दबाजी करना सहीं नहीं। इससे बचना चाहिए।
कई बार लोग गाड़ी चलाते समय जानकारी न होने के चलते,, फॉग के समय गाड़ी की हेडलाइट्स को हाई बीम करके चलाते है। जिसके कारण विजिबिलिटी बढ़ने की बजाय और कम हो जाती है। इसलिए हेडलाइट्स लो बीम पर ही रखें।
फॉग में ड्राइव करते समय सबसे ज्यादा खतरा गाड़ियों के आपस में टकराने से होता है। ड्राइव करते वक्त डिस्टेंस मेंटेन करना न भूलें। इसलिए गाड़ी से एक निश्चित दूरी बना कर ही चलें। ताकि अचानक गाड़ी रोकनेस े पहले आपको थोड़ा समय मिल जाए
जब गाड़ी चलाते समय आपके सामने बिलकुल शुन्य विजिबिलिटी वाली समस्या आ जाये, तब ऐसे में और आगे बढ़ना खतरें के समान है। इससे अनहोनी का खतरा है।
Read More: