होम / MP Politics: विजयवर्गीय ने कहा- यातायात व्यवस्था में इंदौर रहेगा नंबर वन, शहर को दी इन 2 बड़ी योजनाओं की सौगात

MP Politics: विजयवर्गीय ने कहा- यातायात व्यवस्था में इंदौर रहेगा नंबर वन, शहर को दी इन 2 बड़ी योजनाओं की सौगात

• LAST UPDATED : January 8, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP Politics: इंदौर को जल्द ही दो नए फ्लाईओवर की सौगात मिलने वाली है। नगर निगम दफ्तर में एमपी केसंसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की जानकारी दी गईृ। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था में भी इंदौर शहर नंबर वन होगा। इंदौर शहर को एलिवेटेड ब्रिज की सौगात भी मिलेगी।

17 जनवरी को किया जाएगा भूमि पूजन 

बता दें कि 17 जनवरी को सीएम मोहन यादव दोनों ही ब्रिज निर्माण का भूमि पूजन करने इंदौर आ रहे हैं। यहां आकर रोज शो करेंगे। उनके सीएम बनने पर स्वागत का आयोजन भी किया गया है। प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर स्वच्छता के बाद अब यातायात व्यवस्था में नंबर वन रहेगा। उसी क्रम में आज नगर निगम दफ्तर में एक बैठक का आयोजन किया है। जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मां अहिल्या का शहर इंदौर हमारे सपनों का एक दौर है।

3 साल से पेंडिग थी योजना

इंदौर सफाई और खानपान में नंबर वन है अब हम यातायात में भी नंबर वन बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मरीमाता चौराहे, बड़ा गणपति चौराहा और सुभाष प्रतिमा चौराहे पर ब्रिज बनाने की योजना बना ली है। आईडीए इसके टेंडर जारी कर रहा है। ये योजना 3 साल से पेंडिंग थी जिसे मूर्त रूप दिया जा रहा है।

कार्यकम्र को दिया जाएग भव्य स्वरूप

सीएम मोहन 17 तारीख को इंदौर आएंगे और इसी दौरान उनका इंदौर में भव्य स्वागत भी होगा। कैलाश विजयवर्गीय विजयवर्गीय ने इसकी जानकारी दी। विजयवर्गीय ने कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं उसके बाद से इंदौर में उनका भव्य स्वागत नहीं हुआ है। ये योजना बनाई गई है कि 17 जनवरी को जब इंदौर में आएंगे तो उनका एक रोड शो निकाला जाएघा। जिसके लिए भाजपा पार्टी स्तर पर तैयारी कर रही है और पूरे कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :