India News(इंडिया न्यूज़), MP News: मध्य प्रदेश में सागर जिले की देवरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया की अचानक से तबीयत खराब हो गई है। जिसके वजह से उन्हें भोपाल की नेशनल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। यह बताया जा रहा है कि अचानक पेट में सूजन आने के कारण तबीयत बिगड़ी है। बीजेपी विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिलने के बाद भाजपा नेता भी उनका हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर से बातचीत की है।
बता दें रहली विधानसभा सीट से विधायक पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बृजबिहारी पटेरिया का हाल जाना और मुख्यमंत्री मोहन यादव को भी दी है। यह बताया जा रहा है हालत में सुधार नहीं होने पर बृज बिहारी पटेरिया को आज मंगलवार को दिल्ली भी भेजा जा सकता है। विधायक बृजबिहारी पटैरिया कांग्रेस से बीजपी में आये थे जिसके बाद उन्हें बीजपी ने देवरी से टिकट दिया। उन्होंने कांग्रेस से सिटिंग विधायक हर्ष यादव को चुनाव में मात देकर जीत हासिल की है।
विधानसभा चुनाव से पहले अशोकनगर से बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी की तबीयत खराब हुई थी, जिन्हें बाद में दिल्ली एयरलिफ्ट करना पड़ा था, जहां उनकी माइनर सर्जरी की गई थी। बाद में उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें काफी सदमा लगा।
ये भी पढ़ें :