India News(इंडिया न्यूज),MP News: रेलवे का दावा है कि सर्दी के मौसम में कोहरे के कारण ट्रेनों के इंजनों में फाग सेफ्टी डिवाइस लगाई गई हैं, लेकिन ये डिवाइस भी ट्रेनों का संचालन पटरी पर लाने के लिए सहायक नहीं हो पा रही हैं। अभी प्रदेश में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेने रद्द कर दी गई है।
बता दें कि ट्रेनों में फोग डिवाइस लगे होने के बाद बावजूद भी कई ट्रेनें लेट चल रही है। दिल्ली से ग्वालियर आने वाली ट्रेन 8 से 11 घंटे की देरी से चल रही है। मंगलवार को लगभग दो दर्जन ट्रेन एक से लेकर 11 घंटे तक देरी से ग्वालियर पहुंची है। मथुरा में यार्ड री मॉडलिंग काम के चलते 5 फरवरी तक ताज एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन रद्द रहेंगी।
रेलवे विभाग ने ताज एक्सप्रेस को 5 फरवरी तक के लिए रद्द कर दिया गया है। दो दर्जन ट्रेन एक से लेकर 11 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।
ये भी पढ़ें: