India News(इंडिया न्यूज़), Shivraj Singh Chouhan: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं, खासकर CM पद की कुर्सी जाने के बाद लगातार उनके भावुक बयान और छलकते दर्द के बाद वह सुर्खियों में हैं, पूर्व CM शिवराज तेलंगाना के 2 दिन के दौरे पर हैं साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने की जिम्मेदारी पार्टी ने पूर्व सीएम को सौंपी है, शायद इसलिए उन्हें तेलंगाना भेजा गया है।
कोई बिना छत के न रहे। इसलिए पीएम आवास योजना पूरे देश में 4 करोड़ गरीबों को घर बना कर दे दिए तेलंगाना में भी गरीबों के लिए घर बने हैं व आगे जो गरीब लोग बचे हैं उनके लिए भी घर बनाए जाएंगे, रामराज का मतलब है कोई गरीब भूखा न रहे, हर गरीब की थाली में रोटी रहे।
एमपी में तो पीएम किसान सम्मान निधि के साथ-साथ CM किसान निधि भी हमारी सरकार किसान के खाते में डालती थी, कोई भी गरीब किसान धन के आभाव में अच्छे खाद-बीज से वंचित न रहे इसलिए पीएम किसान सम्मान निधि, फसल खराब हो जाए तो पीएम फसल बीमा योजना ताकि किसानों का जो नुकसान होता है उसकी भरपाई किसानों को कर दी जाए, अगर कोई भी बीमार हो जाए तो पैसे के आभाव में कहां इलाज करवाऊँ अगर गरीब बीमार हो तो “आयुष्मान भारत योजना” जिसमें 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में करवाकर दिया जाता है।
कोई भी गरीब बिना छत के न रहे, इसलिए पीएम आवास योजना पूरे देश में 4 करोड़ गरीबों को घर बना कर दे दिए, तेलंगाना राज्य में भी गरीबों के घर बने हैं, और आगे जो गरीब बचे हैं उनके घर भी बनाए जाएंगे।
Read More: