होम / MP Weather: राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में गिरा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

MP Weather: राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में गिरा तापमान, IMD ने जारी किया अलर्ट

• LAST UPDATED : January 11, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Weather News: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में कोहरा छा सकता है, प्रदेश में दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते दिन ग्वालियर में कोल्ड डे रहा, जबकि 12 जिलों में बारिश का दौर जारी रहा है।

भोपाल में विजिबिलिटी घटी

बता दें कि कोहरे का आलम ये था कि भोपाल में सुबह 5:30 बजे से 8 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 100 मीटर रही। जिसके कारण सुबह राजाभोज एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट लैंड नहीं कर सकी। लेकिन बाद में इसी कोहरे ने बादल का रूप ले लिया। राजधानी में दिन का तापमान करीब 10 डिग्री लुढ़का पारा।

दिन के तापमान में गिरावट

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो या तीन दिन भोपाल समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में कोहरा छा सकता है। हालांकि रात के तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। लेकिन दिन के तापमान में हल्की गिरावट रहेगी।

इन जिलों में बारिश

बता दें कि शिवपुर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, झाबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, उज्जैन, धार, बुरहानपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा में बारिश के आसार है।

ये भी पढ़ें :