India News(इंडिया न्यूज़),Swachh Survekshan 2024: देशभर में स्वच्छता का परचम लहराने वाला इंदौर एक बार फिर नंबर वन रहा। यह कार्यकम्र आज दिल्ली में आयोजित हुआ। इंदौर एक बार फिर आज दिल्ली में सम्मानित हुआ। भारत मंडपम में आयोजित गरिमामय समारोह में स्वच्छता सर्वेक्षण वर्ष 2023 के रिजल्ट की घोषणा की गई। इंदौर सातवीं बार नंबर वन बना, इस बार इंदौर के साथ सूरत भी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंदौर को सम्मानित किया है।
इंदौर लगातार 7वीं बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बना है। नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार-2023 समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अवॉर्ड से सम्मानित किए गए है।
1. इंदौर
2. सूरत
3. नवी मुंबई
“स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर” इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री
जी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्यप्रदेश सदैव कटिबद्ध है: CM
"स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर"
इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है।
स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देता… pic.twitter.com/Es9I19ogym
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 11, 2024
ये भी पढ़ें :