India News(इंडिया न्यूज़), MP News: जबलपुर में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। ऐसे मेंं प्रशासन की ऐसी घटना सामने आई है। जिसे देख सब हैरान है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। नगर निगम ने ठेले को जेसीबी से तोड़ दिया है। बस इतना ही नही जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो परिवार के 3 सदस्यों को जेल भेज दिया है। इस वीडियो को देख इसकी आलोचना की जा रही है
बता दें कि जबलपुर के कोतवाली थाने के सामने एक समोसे का ठेला लगाता है। नगर निगम की टीम द्वारा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई की जा रही थी। इसी दौरान निगम का अतिक्रमण दस्ता थाने के सामने पहुंचा। तभी समोसे का ठेला लगाने वाला अपना ठेला कॉलोनी के अंदर ले गया, लेकिन कार्रवाई करने पहुंचे कर्मचारी कॉलोनी के अंदर से ठेला निकालकर आए और उसे तोड़ दिया।
इसी बीच नगर निगम प्रशासन की गुंडागर्दी का ये मामला सामने आया है। निगम की इस कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने भी जमकर विरोध किया, लेकिन नगर निगम कर्मचारी और पुलिस के सामने किसी की न चली।
इस मामले में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू का कहना है कि नगर निगम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। निगम के द्वारा अगर किसी के ठेले को अनायास तोड़ा गया है, तो गलत है। इसकी जानकारी अधिकारी से ली जा रही है। जो पीड़ित पक्ष है उनसे बात की जाएगी। साथ ही दोनों पक्ष से बात करने के बाद मुआवजा देने की बात भी कही है।
ये भी पढ़ें :