होम / Hanu Man Movie Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘हनुमान’, मूवी ने जीता फैंस का दिल, दर्शक कर रहे एडवांस बुकिंग

Hanu Man Movie Review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘हनुमान’, मूवी ने जीता फैंस का दिल, दर्शक कर रहे एडवांस बुकिंग

• LAST UPDATED : January 12, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Hanu Man Movie Review: आज 12 जनवरी को साउथ की फिल्म हनुमान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं, इस मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है। मूवी को फैंस का प्यार सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि सिनेमाघरों में भी मिल रहा है। आयोध्या में 22 जनवरी को रामलला पतिष्ठा समारोह होने वाला है। जिसे लेकर पूरे देश में धूम मची है। इसी के चलते हनुमान मूवी का रिलीज होना फेंस के लिए खुशखबरी है।

फैंस मूवी को ब्लॉकबस्टर कहते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म हनुमान को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। कई लोग इस मूवी की आदिपुरुष से तुलना भी कर रहे है।

यूजर्स ने किए कमेंट

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने हनुमान फिल्म का रिव्यू लिखा, गुड जॉब ब्रो, बधाई हो। दूसरे यूजर ने लिखा, सच में 2024 की संक्रांति का विनर प्रशांत वर्मा है।

https://twitter.com/IndianCinemaHub/status/1745647678955172060?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1745647678955172060%7Ctwgr%5E63e24924581fd870e1a89ae3f5b425af3fc72209%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fbollywood%2Fhanuman-social-media-review-in-hindi-fans-compare-south-movie-hanuman-to-guntur-kaaram-on-first-day-first-show-4846973

तीसरे यूजर ने यूजर ने लिखा, वेल मेड फिल्म, बजट में क्राफ्ट की गई। सिनेमेटोग्राफी से लेकर म्यूजिक में मूवी ने स्कीन पर आग लगा दी। चौथे यूजर ने कमेंट कियाा, आखिरी के 10 मिनट हनुमान की टिकट के लिए काबिल हैं।

साउथ की हनुमान मूवी का बजट 30 करोड़ है, जिसके पहले दिन ही मूवी का कलेक्शन 10 करोड़ से ऊपर होने की बात कही जा रही है। मूवी हनुमान में तेजा सज्जा, अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी साराथकुमार, वेनेला किशोर और विनय राय मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है।

एडवांस बुकिंग में की करोड़ो की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हनुमान’ ने पहले दिन ही देश भर में 1 लाख 93 हजार 747 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई थी। जिसमें सबसे ज्यादा टिकट तेलुगू भाषा के लिए 1 लाख 27 हजार 962 टिकट बिके गए थे। हिंदी भाषा में फिल्म के 64 हजार 561 टिकटों की प्री बुकिंग की गई थी। साथ ही एडवांस टिकट बुकिंग से 3.19 करोड़ की कमाई कर ली थी।

ये भी पढ़ें :