India News ( इंडिया न्यूज ) T-20 World Cup 2024: आने वाले टी-20 विश्व कप 2024 की डेट का ऐलान कर दिया गया है। जिसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट गई है। हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ चुने गए टीम में एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों को लेकर ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों दोबारा टी-20 फॉर्मेट खेलते हुए नजर नही आएंगे। हालांकि यह भी साफ नही है कि दोनों 2024 का टी-20 विश्व कप खेलेंगे या नही। विराट और रोहित के अलावा ऐसे पांच खिलाड़ी है, जिनका आगामी टी-20 विश्व कप खेलना लगभग तय है। आइए जानते हैं कौन-कौन इसमें शामिल है।
लगभग पक्के हो चुके पांच खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का आता है। अपने प्रदर्शन से विरोधियों का पसीना छुड़ाने वाले बल्लेबाज विश्व कप में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उन्होंने सिर्फ बल्लेबाजी से ही नही बल्कि कप्तानी से भी सभी को प्रभावित किया है।
आखिरी के ओवर में फिनिशर का रोल निभाने वाले रिंकू सिंह ने कम मैचों में ही सबको प्रभावित किया है। इनकी बल्लेबाजी की एबिलिटी देख कर गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं। ऐसे में 2024 का वर्ल्ड कप रिंकू सिंह के लिए खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
ओपनिंग में शानदार शुरूआत देने वाले रुतुराज गायकवाड़ का भी टी-20 वर्ल्ड कप खेलना लगभग तय माना जा रहा है। शुरूआती ओवर के साथ ये बीच के ओवर में भी ये टीम को संभाल सकते हैं। जो टीम के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है।
ऑलराउंडर अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ मध्यक्रम में बल्लेबाजी को भी संभाल सकते हैं। इनकी मौजूदी से टीम को हर तरह की सहूलियत मिल सकती है। ऐसे में अक्षर पटेल का भी टी-20 विश्व कप खेलना तय माना जा रहा है।
युवा लेग स्पीनर रवि बिश्नोई ने भी कम मैचों में सभी को प्रभावित किया है। अच्छे प्रदर्शन के चलते ये हाल ही में टी-20 फॉर्मेट के नंबर एक गेंदबाज बने थे। स्पीन ट्रैक पर इनकी बॉल घुमाने की एबिलिटी विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर सकती है। ऐसे में ये भी टी-20 विश्व कप 2024 खेलते नजर आ सकते हैं।
Also Read: Virat Kohli: इंटरव्यू में विराट कोहली को न पहचानने पर रोनाल्डो ने कही ये बड़ी बात