होम / MP Politics: मंत्री ने खोला राज क्यों नहीं बने CM शिवराज, बताया क्या है BJP की रणनीति

MP Politics: मंत्री ने खोला राज क्यों नहीं बने CM शिवराज, बताया क्या है BJP की रणनीति

• LAST UPDATED : January 15, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), MP Politics: मध्य प्रदेश में लगातार 5वीं बार सत्ता में लौटकर भाजपा ने इतिहास रचा है, लंबे समय से एमपी की सत्ता की बागडोर संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान के बजाय मोहन यादव को इस बार मध्य प्रदेश की सीएम पद की कमान सौंपी गई है, भलें ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय सीएम फेस का ऐलान नहीं किया था, वहीं शिवराज सिंह चौहान सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे, अभी भी कई लोगों के मन में यह सवाल है कि आखिर शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को CM क्यों बनाया गया…? अब इसे लेकर मोहन कैबिनेट के मंत्री विजय शाह ने जवाब दिया है।

अखिर क्यों नहीं बने मुख्यमंत्री शिवराज?

जब मंत्री विजय शाह से पूछा गया कि आखिर शिवराज सिंह चौहान सीएम क्यों नहीं बन पाए, तो विजय शाह ने जवाब देते हुए कहा कि “किसी को हटाया नहीं गया है, सभी के लिए अलग अलग दायित्व निर्धारित किये गए हैं, जिसकी जहां जरूरत होती है, पार्टी उसका उपयोग वहां करती है, विजय शाह ने दोहराते हुए कहा किसी को पद से हटाया नहीं गया है, भाजपा के लिए राजनीति व्यापार नहीं है, पैसा कमाने का जरिया नहीं है, भाजपा समाज सेवा के भाव से राजनीति करती है, संगठन में किसी को कुछ नहीं मिलता फिर भी पार्टी का काम करते हैं।”

विजय शाह ने कहा कि बीजेपी पार्टी अलग सोच रखती है, मुझे जनजातीय मंत्री बनाया गया है, पीएम मोदी जी के दिल में बात आई कि विजय शाह को यह पद देना चाहिए, 10 साल मंत्री रहा, पीएम ने मुझे बड़ा दायित्व दिया, 39000 करोड़ का बजट दिया है।

Read More: