India News(इंडिया न्यूज़),Dewas News: मध्य प्रदेश में एक महिला अफसर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एमपी में अधिकारियों की बदजुबानी थमने का नाम नही ले रही है। ये वायरल वीडियो देवास जिले के सोनकच्छ का है। जहां एक महिला तहसीलदार किसान के इंग्लिश बोलने पर भड़क गई। किसान को अंडे से निकले चूजे तक कह दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद महिला अफसर की सफाई भी सामने आई है।
यह मामला देवास जिले के सोनकच्छ में पदस्थ तहसीलदार अंजली गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अंजली गुप्ता किसानों को हड़काते हुए नजर आ रही है। वे किसानों से कह रहीं हैं, कि सरकार आप लोगों ने चुनी है तो मैं रिस्पॉन्सिबल नहीं हूं। इसके बाद एक किसान से कह रही है कि दो शब्द अंग्रेजी के क्या सीख लिए बोलने लगे ‘यू आर रिस्पॉन्सिबल’…
बताया जा रहा है कि मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कं.लि. सोनकच्छ क्षेत्र में 132 के.व्ही. लाइन बिजली के टॉवर खड़े कर रही है। जो किसानों के खेत में लगाए जा रहा हैं। चूंकि खेतों में अभी फसल खड़ी है, ऐसे में किसानों को उचित मुआवजा मिलना है। इसी को लेकर किसानों ने तहसीलदार से बात की और खेत में टॉवर लगाने से रोका, तो तहसीलदार किसानों पर भड़क गईं।
बता दें कि मौके पर पहुंची तहसीलदार को जैसे ही किसान ने इंग्लिश में कहा कि ‘यू आर रिस्पॉन्सिबल’…..तो महिला अधिकारी ने आपा खो दिया। गुस्से में मैडम बोली, ‘चूजे हैं ये’… अंडे से निकले नहीं इतनी बड़ी-बड़ी मरने-मारने की बात करते हैं।
वहीं वीडियो में कुछ किसान कह रहे हैं- अरे! साहब हमने नहीं किया, बच्चे हैं ये, हम आराम से बात कर रहे हैं, कल भी बात की थी हमने आराम से..! इधर, तहसीलदार चिल्लाते हुए बोल रहीं कि आराम से बात कर रहे थे तो आज इसने मुझे कैसे बोल दिया कि मैं रिस्पॉन्सिबल हूँ…? कैसे बोल दिया ? मैं हूं क्या ? मैं तहसीलदार हूं… किसका प्रोजेक्ट है ? शासन का प्रोजेक्ट है, शासन ने किसको चुना…? शासन को किसने चुना…? सरकार को आप लोगों ने चुना … मैंने चुना क्या…? मैंने बोला क्या MPPTL को कि ख़म्बे लगाओ यहां पर… मैं कैसे रिस्पॉन्सिबल हूं…?
दो शब्द पढ़ लिए तो अंग्रेजी में बोल रहे, यू ऑर रिस्पॉन्सिबल… आए बड़े… इस बीच, किसान बोलते दिखे- अरे! नहीं साहब हम तो आपसे हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे है। हम तो अनपढ़-गंवार लोग हैं। खेती करने वाले लोग हैं।
ये भी पढ़ें :