होम / CM Mohan: चित्रकूट में CM मोहन की बैठक, श्रीरामचंद्र पथ गमन को लेकर होगा फैसला

CM Mohan: चित्रकूट में CM मोहन की बैठक, श्रीरामचंद्र पथ गमन को लेकर होगा फैसला

• LAST UPDATED : January 16, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),CM Mohan: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। जिसके लिए सीएम ने आज मंगलवार को चित्रकूट में अहम बैठक बुलाई है। यह ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट में “श्रीरामचंद्र पथगमन न्यास” की पहली बैठक होगी। इस बैठक में कई कामों को लेकर सुझाव और आगामी योजना पर चर्चा की जाएगी। राम वन गमन पथ का रोडमैप तैयार होगा। इसके अलावा ऊर्जा विभाग और वाणिज्य कर विभाग की भी सीएम समीक्षा बैठक लेंगे।

जिलों के 23 स्थलों का विकास

न्यास का काम केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में चिह्नित श्री रामवन गमन पथ के पांच संभागों के आठ जिलों के 23 स्थलों का विकास करना है। उनके जोड़ने वाले रास्ते को सुगम और सुविधाजनक बनाना है। वहां पर पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यात्री सुविधाओं का विकास करना और उनका संचालन करना।

बैठक में कई विषयों पर चर्चा

एमपी में राम वन गमन पथ चित्रकूट से अमरकंटक तक 370 किलोमीटर है। यहां भगवान राम वनवास के दौरान 11 साल 11 महीने और 11 दिन का समय गुजारा। वज जिस रास्ते से गुजरे उसे राम वन गमन पथ कहा जाता है। प्रदेश में सतना, पन्ना, कटनी, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर जिले के स्थलों को चिह्नित किया है। इसमें स्फटिक शिला, गुप्त गोदावरी, अत्रि आश्रम, शरभंग आश्रम, अश्वमुनि आश्रम, सुतीक्ष्ण आश्रम, सिद्धा पहाड़, सीता रसोई, रामसेल, राम जानकी मंदिर, बृहस्पति कुंड, अग्निजिह्ना आश्रम, अगस्त्य आश्रम, शिव मंदिर, रामघाट, श्रीराम मंदिर, मार्कंडेय आश्रम, दशरथ घाट, सीता मढ़ी शामिल है।

ये भी पढ़ें :