India News ( इंडिया न्यूज ),Khandwa News: अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल बना हुआ है। खंडव के भवानी माता मंदिर में 1008 किलो वजन का सबसे बड़ा दीपक प्रज्वलित किया है। इस दीये का वजन 1008 किलो है। इसके निर्माण के लिए लाख रुपये की लागत लगी है।
कई जगहों पर छोडेंगे आकाशदीप व गुब्बारे
बता दें कि गुरुवार शाम पंडित अमित दाधीच सहित पांच पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच महापौर अमृता यादव ने राम ज्योत को प्रज्वलित किया है। इस दीये में 2100 किलो तेल डाला है। इस दीये को एमपी की सबसे बड़ी राम ज्योत माना जा रहा है। इस भव्य दीपक का निर्माण करीब 15 दिनों में हुआ। इससे पांच दिन तक वहां पूूरा खंडवा क्षेत्र रोशन रहेगा। खंडवा में 4 जगहों पर आकाशीय दीप महोत्सव अंतर्गत 5110 भगवा आकाशदीप व गुब्बारे छोड जाएंगे।
सांसद मित्र मंडल के चंद्रेश पचौरी ने बताया कि 21 जनवरी की शाम तीर्थनगरी ओंकारेश्वर, अवधूत संत दादाजी धूनीवाले की धरा खंडवा, नर्मदा तट बड़वाह और ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर में साधु-संत और आमजन के साथ जय श्री राम की भगवा आकाशदीप व गुब्बारे छोड जाएंगे।