India News(इंडिया न्यूज), Opposition on Ram Mandir: केंद्र सरकार द्वारा संचालित किये जाने वाले चार अस्पतालों ने फैसला किया है कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे। अब इस फैसले पर विपक्षी दल के नेताओं ने अस्पताल सेवाएं बंद करने को लेकर सवाल उठाए हैं। इन अस्पतालों में एम्स दिल्ली, सफदरजंग अस्पताल, राम मनोहर लोहिया और लेडी हार्डिंग अस्पताल शामिल हैं। हालांकि ओपीडी सेवाएं दोपहर 2.30 बजे के बाद शुरू होंगी।
बता दें, एम्स दिल्ली की ओर से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि संस्थान 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगा। राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर से भी ऐसा ही नोटिस जारी किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है रूटीन सर्विस और लैब सर्विस बंद करने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा सफदरजंग अस्पताल और लेडी हार्डिंग में भी इसी तरह के नोटिस को जारी किए है।
नोटिस को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद करने पर सवाल उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘एम्स ने 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक ओपीडी बंद कर दी है। रामराज्य में ऐसा कभी नहीं होता।
AIIMS :
Shuts down OPD on January 22nd until 2.30 pm
In Ram Rajya this would never have happened !
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 21, 2024
नोटिस को लेकर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने कहा, ‘नमस्कार इंसानों। 22 तारीख को कोई मेडिकल इमरजेंसी हो तो जाएं और अगर कोई इमरजेंसी है तो दोपहर 2 बजे के बाद का समय तय करें, क्योंकि एम्स दिल्ली मर्यादा पुरूषोत्तम राम के स्वागत के लिए समय निकाल रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे आश्चर्य है कि भगवान राम अपने स्वागत के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के व्यवधान पर भी सहमत हुए होंगे. हे राम हे राम!’
ये भी पढ़े: