India News(इंडिया न्यूज), MP News: आरपीएफ जवान ने अपनी सूझबूझ से एक बार फिर यात्री की जान बचाई है। यह मामला कटनी मुड़वारा स्टेशन का है, जहां सागर जा रहा यात्री अचानक से प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ा और दर्द से तड़पने लगा। स्टेशन में घूम रहे आरपीएफ चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। पीड़ित 55 साल के बुजुर्ग यात्री को तुरंत ही सीपीआर देने लगे। हालत स्थिर होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया।
सीने में दर्द के कारण बेहोश
बता दें कि इस मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ मुड़वारा चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर ने बताया कि कटनी स्टेशने के प्लेटफॉर्म पर सागर जा रहे यात्री अशोक मिश्रा पिता विश्वनाथ मिश्रा जिसे सांस लेने में समस्या के साथ सीने में दर्द तेज होने के चलते उसे अर्ध-बेहोशी की हालत में मिला। उसे सीपीआर देकर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां डॉक्टर आरती सोंधिया ने जांच करते हुए बताया कि यात्री को हार्ट अटैक आया था।
आरपीएफ जवान ने बचाई जान
स्टेशन में घूम रहे आरपीएफ चौकी प्रभारी ओमप्रकाश गुर्जर पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। बुजुर्ग की हालत स्थिर होने पर प्रभारी ओ.पी. गुर्जर ने उसे स्टाफ के साथ गाड़ी से जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती किया गया। अगर यात्री को समय रहते सीपीआर न मिलता तो शायद उसकी मौत हो सकती थी। बुजुर्ग के साथ हुए मामले की जानकारी उनके परिजनों को पहुंचाई जिन्हें आरपीएफ ने बैग, मोबाइल सहित अन्य चीजे सौंपी गई।
ये भी पढ़ें :