होम / MP News: यात्रा के दौरान राहुल गांधी MP में करेंगे जनसभाएं, कई मुद्दों पर होगी बात

MP News: यात्रा के दौरान राहुल गांधी MP में करेंगे जनसभाएं, कई मुद्दों पर होगी बात

• LAST UPDATED : January 21, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP News: आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस हर वर्ग को साधने की कोशिश में जूटी है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी प्रदेश में पांच बड़ी जनसभाएं अलग-अलग क्षेत्रों में करेंगे। कहीं बेरोजगारों की तो कहीं किसान, आदिवासी, अनुसूचित जाति वर्ग और महिलाओं के लिए सभाएं की जाएंगी।

MP में करेंगे पांच सभाएं

राजनीतिक दल चुनाव को लेकर तैयारियों में जूट गई है। हर स्तर पर समितियां बनाई है। इसके लिए सभा के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटाने का लक्ष्य है। मणिपुर से शुरू हुई  भारत जोड़ो न्याय यात्रा फरवरी के आखिरी हफ्ते में प्रदेश में मुरैना से प्रवेश करेगी। यह यात्रा सात लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।

ग्वालियर-चंबल में बेरोजगारों को लेकर बात

पहली जनसभा ग्वालियर-चंबल में बेरोजगारों की होगी। इसकी वजह यह है कि इस क्षेत्र में भारी संख्या में युवा अग्निवीर, अर्ध सैनिक बल और पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। यहां अग्निवीर और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से राहुल गांधी बात करेंगे। राजगढ़ या आसपास के स्थान पर किसान महासभा करने की तैयारी है।

इसका कारण है कि इस क्षेत्र में किसानों की संख्या ज्यादा है। रतलाम और आसपास के जिलों में आदिवासियों की ज्यादा  संख्या होने से राहुल गांधी आदिवासी न्याय सभा करेंगे। इसके अलावा उज्जैन में महिला न्याय सभा होगी।

ये भी पढ़ें :