India News (इंडिया न्यूज), Mangalwar: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन संकट मोचन हनुमान को समर्पित है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन है देवों के देव महादेव हनुमान जी के रुप में अवतारीत हुए थे। इस दिन राम प्रिय हनुमान जी की उपासना और ध्यान से बजरंग बली प्रशन्न हो जाते है और भक्त के सभी संकटों का निवारण करते है। जिसके बाद जीवन में आनंद और खुशियां स्वयं प्रवाहित होने लगती हैं।
लाल रंग की चीजों का करें दान: बजरंगबली को पसंद करने के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े में लाल फल, सेब, लाल मसूर की दाल आदि लाल चीजों का दान कर सकते हैं।
गुड का करें दान: बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए आप मंगलवार के दिन गुड का दान कर सकते हैं। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन गुड का दान करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बरसती है।
लड्डू के दान से करें बजरंगबली को प्रसन्न: मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रिया बेसन के लड्डू और बूंदी के लड्डू का दान करना बेहद ही शुभ माना जाता है।
हनुमान जी को चढ़ाए तुलसी जी की माला: बजरंगबली को मंगलवार के दिन तुलसी के पत्तों की माला चढ़ाने चाहिए। तुलसी हनुमान जी को चढ़ाना बेहद ही शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ें :