India News (इंडिया न्यूज),Scindhia in Gwalior: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में कहा कि “500 वर्ष का इंतजार। भगवान श्री राम को दोबारा अयोध्या में स्थापित करने का कार्य हुआ। कल के कार्यक्रम के साथ केवल देश की 140 करोड़ जनता की आस्था ही नहीं थी बल्कि पूरे विश्व के भगवान राम के अनुयायियों की श्रद्धा और आस्था जुड़ी हुई है। हमारा कार्य कल से शुरू होता है। हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करना है।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्वालियर में है और मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ऐसे ही एक कार्यक्रम में जाने के दौरान उन्हाेंने मीडिया से राम मंदिर को लेकर पूछे हुए सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब हमें राष्ट्र को विश्व गुरू के रूप में स्थापित करने का काम करना है। श्री सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh: Union Minister Jyotiraditya Scindia says, "…After a wait for almost 500 years, lord Ram has come back to Ayodhya…We need to establish our country as a Vishwaguru…Several generations sacrificed their lives for this moment (Ram Lala's 'Pran… pic.twitter.com/tSFUzVC0ER
— ANI (@ANI) January 23, 2024
ये भी पढ़ें :