India News (इंडिया न्यूज), MP IAS-IPS Transfer: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने जनसंपर्क विभाग के सभी महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं, इनमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार IPS आशुतोष प्रताप सिंह भी शामिल हैं, उन्हें जनसंपर्क विभाग से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल में अटैच किया गया है, सीएम मोहन यादव ने जनसंपर्क विभाग की चाबी अपने पास रखी है।
सीएम के पास गृह के साथ-साथ जनसंपर्क विभाग को भी अपने पास रखा है, पिछले कुछ समय जनसंपर्क विभाग में लगातार महत्वपूर्ण पद पर बैठे अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं, इसी कड़ी में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के भांजे जमाई आशुतोष प्रताप सिंह को भी जनसंपर्क विभाग के संचालक पद से हटकर पुलिस मुख्यालय भोपाल अटैच कर दिया गया है, बताया जाता है कि IPS आशुतोष प्रताप सिंह पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान की भांजी रितु चौहान के पति हैं, इससे पहले जनसंपर्क आयुक्त IAS मनीष सिंह को भी हटाया जा चुका है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक दर्जन IAS अफसर के ट्रांसफर किए गए हैं, इनमें राजेश कुमार राजोरा से गृह विभाग से हटा दिया गया है, उन्हें अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के साथ-साथ परिवहन विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है, इसी तरह S.N मिश्रा से नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें कृषि विभाग के आयुक्त पद की जिम्मेदारी सोपी रही है, इसी प्रकार अजीत सिंह केसरी को वित्त विभाग से आदिम जाति अनुसंधान विभाग के संचालक पद की जिम्मेदारी दी गई है।
Read More: