होम / MP Board Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का चाहिए सवाल? आपके पास आ रहे हैं फोन तो हो जाएं सावधान

MP Board Exam: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का चाहिए सवाल? आपके पास आ रहे हैं फोन तो हो जाएं सावधान

• LAST UPDATED : January 24, 2024

India News (इंडिया न्यूज), MP Board Exam: ‘क्या आप 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले पेपर की हूबहू कॉपी पाना चाहते हैं? परीक्षा शुरू होने से पहले ही क्या आप किसी भी बोर्ड परीक्षा का पर्चा लेना चाहते हैं? क्या परीक्षा की आपकी तैयारी नहीं हुई है? क्या आप भी लीक हुए पेपर से पढ़ाई करके पेपर देना चाहते हैं? अगर ऐसा है तो हमसे संपर्क करें’। ऐसे ही तमाम तरह के संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय ठगों के निशाने पर वे बच्चे हैं जो पढ़ाई में कमजोर हैं।

499 रुपए में मिल रहा पेपर

सेशल मीडिया के माध्यम से ठग दावा कर रहे हैं कि लीक हुए पेपर के माध्यम से पास होना चाहते हैं तो 499 रुपए पेमेंट कर दें। पेमेंट करने के बाद कोई भी छात्र बोर्ड परीक्षाओं के पेपर परीक्षा के दिन से पहले ही हासिल कर सकता है।

ऑनलाइन है यह पूरा जाल

मध्य प्रदेश में बोर्ड की परीक्षाएं जैसे-जैसे नजदिक आ रही हैं वैसे-वैसे ऑनलाइन जाल बिछाना शुरू हो गया है। मात्र 499 रुपए में MP Board का पेपर देने का दावा किया जा रहा है, यह पूरा जाल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के  माध्यम से चलाया जा रहा है,

आप लोग सतर्क रहें

लेकिन आपसे अनुरोध है कि आप लोग सावधान रहिएगा। ऐसे किसी भी सोशल मीडिया संदेश पर भरोसा मत करीएगा, आपको बता दें कि पिछले दिनों भी इसी तरह पेपर लीक करने वाले कर युवाओं को भोपाल साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्त में भी लिया है।

ऐसे किया जा रहा है फर्जीवाड़ा

सोशल मीडिया एप टेलीग्राम पर MP बोर्ड, MP बोर्ड ऑफिशियल नाम से टेलीग्राम ग्रुप बनाया गया है। इन ग्रुप में कोई भी व्यक्ति या छात्र संपर्क करता है तो चैनल के एडमिन द्वारा QR कोड भेज दिया जाता है। उस पर ₹499 का पेमेंट करने के बाद में युवाओं को 10वीं और 12वीं का ओरिजिनल पेपर उपलब्ध कराने का दावा किया जाता है।

Read More: