होम / Mohan Yadav in Ujjain: मोहन यादव ने बेरोजगारों को दिया बड़ा तोहफा, CM ने बताया कब घोषित होंगे भर्ती परिणाम?

Mohan Yadav in Ujjain: मोहन यादव ने बेरोजगारों को दिया बड़ा तोहफा, CM ने बताया कब घोषित होंगे भर्ती परिणाम?

• LAST UPDATED : January 26, 2024

India News(इंडिया न्यूज़), Mohan Yadav in Ujjain: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव फार्म में आ रहे हैं, मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर उज्जैन में बेरोजगारों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया, मुख्यमंत्री ने उज्जैन में झंडा वंदन किया और परेड की सलामी ली है, साथ ही मुख्यमंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि कर्मचारी चयन मंडल के माध्‍यम से लगभग 28 हजार पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जल्दी घोषित कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग (MPPSC) से चयनित 700 उम्‍मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे, इसके साथ ही आज मुख्यमंत्री ने बड़ी खुशखबरी देते हुए बताया कि कर्मचारी चयन मंडल के माध्‍यम से लगभग 28 हजार पदों के लिए आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम भी जल्द ही घोषित किए जाएंगे और चयनितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

उज्जैन में बनेगा IIT इंदौर का सेटेलाइट कैंपस

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि मध्‍य प्रदेश राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्‍वयन में प्रारंभ से ही अग्रणी रहा है, मुख्यमंत्री ने कहा- पीएम मोदी ने मध्‍यप्रदेश को 416 पीएमश्री विद्यालयों की सौगात दी है, प्रदेश में अब तक 369 मुख्यमंत्री राइज विद्यालयों का संचालन प्रारंभ हो चुका है, मुख्यमंत्री ने कहा- ‘उज्जैन में IIT इंदौर के सैटेलाइट परिसर का निर्माण होने वाला है, साथ ही उज्जैन में मध्यप्रदेश की पहली मेडिसिटी भी बनने वाली है।’

कैंसर से डरने की जरूरत नहीं: मुख्यमंत्री मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने आज उज्जैन के वेदा हॉस्पिटल की कैंसर यूनिट की नवीन रेडियोथेरेपी मशीन का लोकार्पण किया, मुख्यमंत्री ने कहा- कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है, अगर समय पर उपचार हो जाए तो इस बिमारी बचा भी जा सकता है। आज कैंसर यूनिट की रेडियोथेरेपी मशीन का लोकार्पण किया गया है, इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा- हमने अपने संकल्‍प के अनुरूप श्रीअन्‍न उत्‍पादन में एक नई क्रांति लाने के लिए राज्‍य सरकार द्वारा ₹100 करोड़ से भी अधिक की नई “रानी दुर्गावती श्रीअन्‍न प्रोत्‍साहन योजना” प्रदेश में लागू कर दी गई है।

Read More: