होम / Ladli Behna Scheme: MP सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की आखिरी लिस्ट की जारी, चेक करें अपना नाम 

Ladli Behna Scheme: MP सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की आखिरी लिस्ट की जारी, चेक करें अपना नाम 

• LAST UPDATED : January 28, 2024

India News (इंडिया न्यूज),Ladli Behna Scheme: मध्‍य प्रदेश में गरीब परिवारों को घर बनाने के लिए सरकार ने आर्थिक सहायता देने के लिए ‘लाड़ली बहना आवास योजना’ चलाई है। इस योजना के तहत मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता कर रही है। इस योजना का लाभ 4 लाख 75 हजार से ज्यादा महिलाओं को मिलने की उम्‍मीद है। इसके लिए पिछली साल रजिस्ट्रेशन किए गए थे। अब सरकार ने लाड़ली बहना आवास योजना की आखिरी लिस्ट जारी की है।  

2 लाख रूपये की वित्तीय सहायता 

साथ ही बता दें कि इस लिस्ट में उन महिलाओं का नाम है जो लाड़ली बहना आवास योजना के तहत लाभार्थी है। इस योजना के तहत महिलाओं को मकान बनावाने के लिए 2 लाख रूपये की वित्तीय सहायता भी की जाएगी। यह राशि पात्र महिला के आधार से जुड़े डीबीटी सक्षम बैंक खाते में एक सीमित अवधि में ट्रांसफर की जाएगी। आप इस लिस्ट ऑनलाइन देख सकते हैं कि इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं। अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो ही आपको मकान बनाने के लिए सरकार से पैसे मिलेंगे।
महिला लाड़ली बहना आवास योजना ग्रामीण की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है। महिलाएं आखिरी लिस्ट मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर देख सकते है।

इस तरह चेक करें नाम 

  • इस लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाकर देख सकते है।
  • आप ‘स्‍टैकहोल्‍डर’ पर क्लिक कर दे। उसके बाद ड्रॉप डाउन मेन्‍यू खुल जाएगा। इसमें से IAY/PMAYG Beneficiary पर क्लिक कर दें।
  • यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर डाल दें।
  • अपना राज्य, जिला, ब्‍लॉक और अपना गांव सेलेक्ट करें। उसके बाद Scheme में लाड़ली बहना आवास योजना सेलेक्ट करें।
  • फाइनेंशियल ईयर में 2023-24 चुनें और सर्च करें।
  • अब पूरी लिस्ट आ जाएगी। इसमें अपना नाम सर्च करें।

ये भी पढ़ें: